Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़पूनरासर मंदिर में होंगे 2 दिवसीय विशेष आयोजन, होगा विशाल भंडारा, पढ़ें...

पूनरासर मंदिर में होंगे 2 दिवसीय विशेष आयोजन, होगा विशाल भंडारा, पढ़ें पुरी खबर

द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- अक्टूबर के महीने में लगभग पूरे महीने त्यौहार, पर्व और विशेष दिनों के कारण मंदिरों में श्रद्धालुओं का आवागमन निरन्तर बना हुआ है। कस्बे के पश्चिम दिशा में कोस धोरा स्थित पूनरासर हनुमान मंदिर में आगामी 16 और 17 अक्टूबर को भव्य कार्यक्रम होने जा रहे हैं। मंदिर के अध्यक्ष हरिप्रसाद जोशी ने बताया कि 16 अक्टूबर बुधवार को मंदिर में बाबा हनुमान के भोग लगाने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें कोई भी श्रद्धालु आकर भंडारे के प्रसाद को ग्रहण कर सकता है। जोशी ने बताया कि गुरुवार 17 अक्टूबर को जागरण का आयोजन भी रखा गया है जिसमें क्षेत्र के भजन गायकों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। दो दिवसीय आयोजन को लेकर अध्यक्ष हरिप्रसाद जोशी सहित संदीप व्यास, राजू पाण्डिया, भगवान सुथार, विजयराज नाई सहित कार्यकर्ताओं की टीम तैयारी में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!