दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- पूनरासर हनुमानजी मंदिर में ध्वजारोहण के साथ दो दिवसीय शरद पूर्णिमा मेला शुक्रवार को शुरू हो गया है। मेले में प्रदेश सहित हरियाणा, पंजाब आदि जगह से भी बड़ी संया में श्रद्धालु हाथों में ध्वजा लेकर पूनरासर धाम में बालाजी के दर्शन के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बालाजी के दरबार में धोक लगाई। श्रद्धालुओं ने आटा, घी व शक्कर से बने चूरमे का भोग लगाकर बाबा से संकट दूर करने की प्रार्थना की। श्रद्धालुओं ने खेजड़ी बालाजी मंदिर में भी धोक लगाई। खेजड़ी बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पवित्र खेजड़ी को मोली बांधी एवं जात-झडूलों की परम्परा निभाई। अंजनी माता मंदिर परिसर में भी शरद पूर्णिमा मेले की धूम रही। यहां भी श्रद्धालुओं ने अंजनी माता मंदिर व राम दरबार मंदिर में धोक लगाई। बालाजी के भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। यहां सावित्री भवन के बाहर जागरण में बीकानेर की कौशल्या रामावत पार्टी ने भक्ति रस से सराबोर बालाजी के भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पूनरासर हनुमानजी मंदिर में ध्वजारोहण के साथ दो दिवसीय शरद पूर्णिमा का मेला शुक्रवार को हुआ शुरू
RELATED ARTICLES