Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़पूर्व पालिकाध्यक्ष कॉमरेड त्रिलोक शर्मा की धर्मपत्नी का देहांत, दोपहर 3 बजे...

पूर्व पालिकाध्यक्ष कॉमरेड त्रिलोक शर्मा की धर्मपत्नी का देहांत, दोपहर 3 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिवगत कॉमरेड त्रिलोक शर्मा की पत्नी रतनी देवी को पैरालिसेस अटैक आने से उनका निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार उन्हे आयुष्मान हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था लेकिन 91 वर्षीय रतनी देवी अपने पीछे अपने पुत्र भंवरलाल, खींवराज, नारायणचंद, नरेश सहित पौत्र पौत्री से भरा परिवार छोड़कर चली गई। इनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 3 बजे उनके निज निवास कालु बास स्थित दधी माता मंदिर के पास से ओसवाल मुक्ति धाम जायेगी। बता दे की इनकी अंतिम यात्रा में पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया सहित अनेक माकपा नेता शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!