द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र के गांव गुसांईसर बड़ा के राजकीय प्रज्ञा ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में TATA प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा हरे भरे कल के लिए पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। नर्सिंग ऑफिसर नवीन महला ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को TATA प्रोजेक्ट के माध्यम से राजकीय प्रज्ञा ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में पौधें लगाए गए ओर केंद्र द्वारा पौधों के देखभाल के लिए शपथ ली।
प्रकृति से जो पाया है उसे लौटाने का प्रयास है पौधरोपण – नवीन महला
RELATED ARTICLES