दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- पाकिस्तान ने टी20 विश्वकप 2022 के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल मैच रविवार को मेलबर्न में खेला जाना है. अब पाक का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम से होगा. पाक की जीत के साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच की उम्मीद बढ़ गई है. टीम इंडिया दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में होगी.
टी20 विश्वकप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला एडिलेड में गुरुवार को आयोजित होगा. इसमें टीम इंडिया के फैंस को जीत की उम्मीद है. अगर भारत ने इंग्लैंड को इस मुकाबले में हरा दिया तो उसका मुकाबला फाइनल में पाकिस्तान से होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का इंतजार पूरे विश्व के क्रिकेट फैंस को होगा.
फाइनल भारत और पाक के बीच हो सकता है मुकाबला:
टीम इंडिया के खिलाड़ी फॉर्म में हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम गुरुवार को इंग्लैंड के सामने दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए मैदान में होगी. अगर टी20 विश्वकप 2022 में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. पूर्व कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक पारियां खेली हैं. लिहाजा इन दोनों से टीम इंडिया को ज्यादा उम्मीद होगी. केएल राहुल और रोहित टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं. भारत के बॉलिंग अटैक में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. लिहाजा टीम इंडिया के फैंस को जीत की उम्मीद होगी. अगर भारत सेमीफाइनल में जीत दर्ज करता है तो वह फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में होगा.
इंग्लैंड के पास नहीं है कोई टॉप परफॉर्मर खिलाड़ी :
जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम की बात करें तो उसने भी टी20 विश्वकप 2022 में प्रभावी प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. इसके बाद न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की. हालांकि उसे आयरलैंड ने 5 रनों से हरा दिया था. लेकिन इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज या गेंदबाज टॉप परफॉर्म्स की लिस्ट में शामिल नहीं है. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एलेक्स हेल्स टूर्नामेंट के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट में 24वें नंबर पर हैं.