द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- नवरात्रि आते ही सभी मंदिरो को फुल मालाओं तथा लाइटों से सजा दिया जाता है। इसी प्रकार कस्बे के सैन जी महाराज के मंदिर मे बड़ी ही धूमधाम से नवरात्रि का उत्सव मनाया जायेगा। सैन समाज संस्था के ओमप्रकाश फुलभाटी ने बताया की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर को सजाया गया तथा नो दिन सुबह-शाम माता की आरती होगी तथा उसके बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा। संस्था के ओमप्रकाश सैन ने सभी कस्बे वासियों से आह्वान करते हुए मंदिर मे दर्शन के लिए पधारने की बात कही।
फुल मालाओं व लाइट से सजाया सैन जी महाराज का मंदिर, पढ़े क्षेत्र से ख़बर
RELATED ARTICLES