दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- चूरू जिले के रतननगर थाना क्षेत्र में एनएच-52 पर बुधवार रात कार और पिकअप की भीषण भिड़ंत हो गई। इससे पिकअप में सवार चार जने घायल हो गए, जबकि एक गोवंश की भी मौत हो गई। घायलों को डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार, सरदारशहर तहसील के चार व्यक्ति सीकर जिले के कायमसर से पिकअप में गाय और बछड़े को लेकर अपने गांव वापस आ रहे थे। तभी रतननगर के पास एक फॉर्च्यूनर कार ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद पिकअप क्षतिग्रस्त होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार गाय की मौत हो गई।
हादसे में सरदारशहर तहसील के गांव हरियासर निवासी हुसैन (35), सुखराम (25), भाल खां 30 और सरदारशहर के वार्ड संख्या 22 निवासी इरफान (24) घायल हो गए। घायलों को रास्ते से गुजर रहे लोगों ने निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया, जबकि फॉर्च्यूनर कार सवार मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद रतननगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। वहीं, अस्पताल में घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा ने पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। हादसे में घायलों की ओर से गुरुवार सुबह तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।