Homeरतनगढ़बड़ी ख़बर:- क्षेत्र मे दो अलग अलग मामलों मे दो की मौत

बड़ी ख़बर:- क्षेत्र मे दो अलग अलग मामलों मे दो की मौत

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- रतनगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में दो हादसे हुए, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तहसील के गांव भरपालसर निवासी सोहनसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि उसका 30 वर्षीय भतीजा सुंदरसिंह राजपूत रतनगढ़ रोही में स्थित सत्तार चेजारा के खेत को काश्त करता है तथा खेत में ही ढाणी बनाकर रहता है। सुंदरसिंह ने रविवार को घर पर फोन करके कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। हम लोग खेत पहुंचे, उससे पहले ही सुंदरसिंह ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दी। वहीं दूसरी घटना शहर के वार्ड संख्या 10 में हुई। वार्ड संख्या 10 निवासी विजयसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि उसका 38 वर्षीय बड़ा भाई विक्रमसिंह रविवार को घर पर था। वह सर्दी जुकाम से पीड़ित था तथा दवाई लेकर घर पर ही आराम कर रहा था। रविवार की दोपहर उसने दवाई के भरोसे भूलवश जहरीली टेबलेट का सेवन कर लिया, जो दवाई के पास ही पड़ी थी। उसकी तबियत बिगड़ने लगी, तो परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया। बीकानेर में उपचार के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने विजयसिंह की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर लाश का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!