Homeश्रीडूंगरगढ़बड़े भाई व भतीजों पर लगाया छोटे भाई की हत्या का आरोप,...

बड़े भाई व भतीजों पर लगाया छोटे भाई की हत्या का आरोप, मामला थाने में दर्ज, पुलिस जुटी जाँच में

द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़:-क्षेत्र के गांव रिड़ी निवासी रूपाराम पुत्र छगनलाल भार्गव ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में भाई व भतीजों पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिवाद दर्ज करवाई है। परिवादी ने पुलिस को बताया की उसका बड़ा भाई किशनलाल और उसके पुत्र जितेंद्र व करण आये दिन पिताजी को परेशान करते थे जिस वज़ह से छोटा भाई देवराम उनसे अलग रहने लगा और पिताजी की सेवा के लिए समझाइस करता था। इसी के चलते आरोपी गण उसके साथ आये दिन लड़ाई झगड़े करते थे। मंगलवार शाम उक्त आरोपीयों ने लाठियों व धारदार हथियार से देवराम पर हमला कर दिया जिसमे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के खिलाफ़ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है तथा पुलिस मामले की जाँच में जुट चुकी है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!