दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बस द्वारा बच्चे को टक्कर मारने और बच्चे की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के बीदासर गांव की है। जहां पर स्टेट हाइवे पर लापरवाही से बस चलाते हुए चालक ने 9 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे 9 वर्षीय गोविंद नायक नाम के बालक की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को स्टेट हाइवे संख्या 20 पर शव रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है। आरएलपी के नेता के नेतृत्व में विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ प्रहलाद राय और छापर थानाधिकारी सुमन पहीहार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत जारी है।