द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- अभी कुछ देर पहले कितासर के पास एक बस व ट्रक की टक्कर हो गई है। बता दे की बस जयपुर से बीकानेर की तरफ और ट्रक श्री डूंगरगढ़ से रतनगढ़ की तरफ जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी की बस व ट्रक के दोनो ड्राइवर अपनी सीट पर ही फस गये जिनको मौक मौजूद लोगों व ट्रेक्टर द्वारा उन्हे बाहर निकाला गया। दोनो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गये है तथा दोनो वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये है। बस सवार यात्री देशनोक दर्शन के लिए जा रहे थे। मौक़े पर आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति, एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी तथा टॉल एम्बूलैंस मौक़े पर पहुंच गई। जहां से घायलो को उपजिला अस्पताल लाया गया। टक्कर में ट्रक ड्राइवर 55 वर्षीय वेदप्रकाश पुत्र रघुवीर सिंह तथा बस ड्राइवर धीरदेसर पुरोहितान निवासी 34 वर्षीय देवीलाल पुत्र लीछमाराम गंभीर घायल हुए है। दोनो को बीकानेर रेफर कर दिया है। गनीमत रही की हादसे में कोई मौत नही हुई है।
बस व ट्रक की भीषण टक्कर, दो गंभीर घायल, पढ़े पुरी व पुख्ता अपडेट
RELATED ARTICLES