Homerajsthanबादाम समझ कर विषाक्त पदार्थ का किया सेवन, डेढ़ दर्जन लोग अस्पताल...

बादाम समझ कर विषाक्त पदार्थ का किया सेवन, डेढ़ दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती, जाने पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान के धौलपुर जिले से मामला सामने आया है, जहां कोतवाली थाना क्षेत्र के सागरपाड़ा मोहल्ले के रहने वाले कुछ बच्चे जंगल से कोई बादाम समझ कर अरंडी ले आए और अपने परिवारीजनों के साथ उन्होंने उबाल कर उसका सेवन कर लिया.  बादाम समझ कर अरंडी का सेवन करने से बच्चों सहित लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.



 
जानकारी के मुताबिक कुछ बच्चे जंगलों से बादाम समझ कर अरंडी तोड़ कर घर ले आये और उबालकर जैसे ही शाम को इसका सेवन किया तो सभी अचेत होने लगे जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोगो को उल्टी, दस्त और सांस लेने में दिक्कत हो रही हैं. अस्पताल में इलाज के लिए मुकेश, दरिया इंद्रजीत, माधुरी, संजना, धीरेंद्र, जतिन, घनश्याम, गजेंद्र, अमर, लव कुश, पुष्पेंद्र, संध्या, आयुष सहित लगभग  दो दर्जन लोगों को भर्ती कराया गया जिनका इलाज चल रहा है.

क्या कहना है पीड़ित का
पीड़ित मुकेश ने बताया है कि बच्चे अरंडी तोड़कर ले आए थे और कहने लगे पापा यह ऐसे लग रहे है बादाम जैसे स्वाद है अच्छा है तो हमने एक-एक दो-दो का टेस्ट कर लिया और फिर हमारे उल्टी और दर्द होने लगा बच्चों सहित लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने इसका सेवन कर लिया जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या कहना है चिकित्सक का 
जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीनदयाल बैरवा का कहना है कि जितने भी मरीज आये है उन्होंने कहा है हमने अरंडी को खाया है और बता रहे थे कि पेट मे दर्द हो रहा है. जी मिचला रहा है कुछ बच्चे थे कुछ लोग थे सभी को फर्स्टएड देकर वार्डों में भर्ती कर दिया है. अभी तक स्थिति नॉर्मल है.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!