द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज पूनरासर बाबा के दर्शन के लिए श्री पूनरासर धाम मस्ताना मंडली (ढांग धारी) आज शाम 6 बजे बाबा के जयकारों के साथ पूनरासर के लिए रवाना हुई। मंडली के युवा विशाल सिंह व हरिओम स्वामी ने बताया कि पिछले तीन साल से मंडली पूनरासर बाबा के दर्शन के लिए जा रही है। मंडली के युवा किशोर सारस्वत ने बताया कि मंडली में मृदुल गौड़, लक्ष्मीकांत स्वामी, अमन सोलंकी व मोहित स्वामी बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुए। इस दौरान संघ सेवादार के रूप में लालसिंह राजपूत व अशोक दर्जी ने अपनी सेवा दी। इस दौरान शिव सारस्वत, केशव सिंह, रवि स्वामी व दिनेश स्वामी ने मंडली को भोजन की सेवा दी।
बाबा के जयकारों के साथ हुई श्री पूनरासर धाम मस्ताना मंडली की रवानगी, (ढांग धारी संघ)
RELATED ARTICLES