दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज श्री श्याम बाबा कथा का द्वितीय दिन था। आज के कार्यक्रम में बाबा श्याम का जन्मोत्सव बड़े ही बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और भक्त झूम झूम कर नाचे। आज कथा में श्री श्याम बाबा का बाल रूप देखने को मिला।आज कथा पंडाल को गुब्बारों से सजाया गया। कल समापन के मौके पर वृंदावन बिहारी जी के पुष्पों से बाबा श्याम के साथ होली खेली जाएगी। तो चालिए फाल्गुन मास की पहली होली बाबा श्याम के साथ खेली जाए। इसी के साथ कल कथा समापन के बाद रात्रि 9:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
बाबा श्याम का मनाया जन्मोत्सव, सजाया पंडाल को सजाया गुब्बारों से, झूम झूम कर नाचे भक्त
RELATED ARTICLES