Homeनगर की खबरबाबा श्री श्याम कथा का धूमधाम से हुआ समापन, बाबा को चढ़ाई...

बाबा श्री श्याम कथा का धूमधाम से हुआ समापन, बाबा को चढ़ाई निशान ध्वजा, पढ़े श्रीडूंगरगढ़ से धार्मिक खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज श्री श्याम कथा का बड़े ही धूमधाम से समापन हुआ । आज की कथा मे भक्तो ने बाबा श्री श्याम के “सीस के दानी” की झांकी के दर्शन किये। आज भक्तो ने बाबा श्री श्याम के साथ वृंदावन बिहारी के पुष्पो से होली खेली। साथ ही आज सोनी परिवार द्वारा 21 निशान ध्वजा व राधिका सत्संग मंडली द्वारा निशान ध्वजा बाबा श्याम मंदिर मे चढ़ाई गई । आज रात्रि 9 बजे भजन संध्या का आयोजन किया गया है। आज की भजन संध्या मे श्री गंगानगर जिले के रायसिंहनगर के कलाकार भाई श्री नितेश नादान द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी। कल दोपहर 2 से 5 बजे तक लड्डू गोपाल के साथ वृंदावन बिहारी जी के पुष्पो से कथा पंडाल मे होली खेली जाएगी। साथ ही कल रात्रि 9 बजे जागरण का कार्यक्रम रहा गया है इस जागरण मे स्थानीय गायक कलाकार हीरालाल सिखवाल और भूमिका पंडिया के साथ दिल्ली से हेमंत एंड पार्टी द्वारा झांकियों का प्रस्तुति दी जाएगी। 4 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है और उसके बाद दोपहर 3 बजे आलौकिक झांकियों द्वारा श्रीडूंगरगढ़ का भ्रमण किया जाएगा।

देखे कथा पुस्तक को पंडाल से मंदिर तक ले जाने की यात्रा

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=215795047642231&id=100084933995444&sfnsn=wiwspwa&mibextid=RUbZ1f

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बाबा श्री श्याम का आज का श्रृंगार
दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्री कृष्ण बाबा श्याम से शीश का दान मांगते हुए
दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राधिका सत्संग मंडली द्वारा बाबा श्याम को चढ़ाई गई निशान ध्वजा
दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- सोनी परिवार द्वारा चढ़ाई गई निशान ध्वजा
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!