Homeबीकानेरबाल दिवस के उपलक्ष पर बच्चो ने किया आध्यात्मिक भ्रमण, जाने कहाँ...

बाल दिवस के उपलक्ष पर बच्चो ने किया आध्यात्मिक भ्रमण, जाने कहाँ ?

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है l ये भ्रमण विद्यथियों को अपने और शिक्षकों के अनुभव से सीखने का एक अच्छा अवसर देते है l आज बाल दिवस के उपलक्ष पर विध्यास्थली व सन साइन स्कूल के बच्चो को भी पूनरासर बालाजी व अंजनी माता के मन्दिर ले जाया गया l इस अवसर पर बच्चों व शिक्षकों में काफी उत्साह रहा l संस्था प्रधान राकेश व्यास ने विधालय के बच्चों को आध्यात्म से जोड़ने की प्रेरणा दी l

बाल दिवस के उपलक्ष पर बच्चो ने किया आध्यात्मिक भ्रमण
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!