दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ के नेशनल हाईवे 11 बिग्गा से आगे रतनगढ़ की तरफ एक ट्रैक्टर ट्रॉली व स्विफ्ट कार की भिड़ंत हो गई है। भिड़ंत में 2 जने घायल हो गए हैं। सूचना पर आपणों गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति की एंबुलेंस मौके पर पहुंची है और दोनो घायलों को श्री डूंगरगढ़ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई है। टक्कर से स्विफ्ट कार क्षतिग्रस्त हो गई है जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार बीकानेर की तरफ से आ रही थी दोनों की टक्कर आमने-सामने हुई है। इस भिड़त मे शंकर लाल पुत्र खुशीराम(दिल्ली) व मनीष पुत्र कन्हैयालाल उम्र 20 वर्ष (उतरप्रदेश) घायल हुए। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. श्याम सुन्दर नांगल ने बताया की इनको ज्यादा चोट नही आयी है इनका इलाज कर दिया गया है साथ ही पुलिस को सूचना दे दी गयी है।
बिग्गा के पास हुआ सड़क हादसा, दो हुए घायल, पढ़े पुरी खबर
RELATED ARTICLES