द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- पिछले तीन दिनों से पूनरासर में किसान वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या तथा 132 केवी जीएसएस निर्माण के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे है। इस के चलते आज क्षेत्र के युवा केके जांगिड़ पूनरासर धरना स्थल पर पहुंचे तथा किसानो से वार्ता की। जहाँ किसानो ने बताया की विभाग के अधिकारी किसी भी प्रकार की सुध नहीं ले रहे है तथा फ़ोन अधिकारी अपशब्दों जा उपयोग भी करते है। विभगीय अधिकारी मौके पर आकर समझाईश करने को भी तैयार नहीं है धरनार्थियों ने कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जताते हुए नारेबाजी भी की। इस दौरान पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामप्रताप नाथ सिद्धम सरपंच प्रतिनिधि भाननाथ, समाज सेवी शंकर नाथ व उतमनाथ सहित हजारीनाथ, राजूनाथ, हनुमान गोदारा, पोकरराम मेघवाल, अर्जुनराम मेघवाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
आज पूनरासर मंदिर पुजारी परिवार ने भी बिजली विभाग को ज्ञापन लिखकर गांव की इस मुख्य समस्या से निजात दिलाने की मांग की।