Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़बिजली संकट के चलते डॉ. माचरा ने दी विभाग को चेतावनी

बिजली संकट के चलते डॉ. माचरा ने दी विभाग को चेतावनी

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्रीय किसानों के सामने इस महत्वपूर्ण समय मे बिजली संकट लगातार बहुत सी समस्याएं आ रही है। जिसके चलते आज युवा नेता डॉ. विवेक माचरा श्री डूंगरगढ़ विद्युत विभाग पहुंचे तथा एईएन व एक्सईएन स्तर के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए तत्काल पूरे वोल्टेज सहित बिना ट्रिपिंग के बिजली आपूर्ति की बात कही। डॉ. माचरा ने कहा कि किसान के लिए फ़सल औलाद के समान है तथा इस बार अच्छी बारिश के बावजूद इस जरूरत के समय विभाग की लापरवाही के कारण किसान खून के आंसू रोने को मजबूर है, जो किसी हाल मे सहन नही किया जायेगा। डॉ. माचरा ने कहा कि अगर समय रहते किसानों को बिजली आपूर्ति शुरु नही की गई तो प्रशासन के लिए हालात बेकाबू हो जायँगे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!