Homeचुरूबिरमसर मे धूम धाम से मनाई बाबा साहेब की जयंती, पढ़े खबर

बिरमसर मे धूम धाम से मनाई बाबा साहेब की जयंती, पढ़े खबर

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- आज गांव बीरमसर में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई युवाओं में जयंती को लेकर जोस दिखा व समाज में परिवर्तन की बात कही। लालचन्द गोयल की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे केशराराम, चेतनराम, कुंभाराम, मांगीलाल डोटासरा, भेराराम, लालचंद गोयल, पवन, राकेश मेघवाल, रामनिवास गोयल, नारायण, अशोक, रामनिवास, चेतनराम, कमल सहित अनेक युवा व ग्रामीण मौजूद रहे।लालचन्द गोयल ने अपने विचार रखते हुए बताया की आज के युग में समाज में शिकशित होना जरुरी है बाबा साहब के विचारों पर चलने को कहा संगठित रहो, शिक्षित बनो, संघर्ष करो, और अनेक नारे लगाये। मागीलाल डोटासरा ने भी विचार रखे संगठित होकर संघर्ष करने व शिक्षा पर ध्यान देने को कहा। तत्पश्चात मिठाई बाटी व बड़े ही धुम धाम से बाबा साहब की जयंती मनाई।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!