Homerajsthanबीकानेर,सदर में मंदिर और गंगाशहर में घर को चोरों ने बनाया निशाना

बीकानेर,सदर में मंदिर और गंगाशहर में घर को चोरों ने बनाया निशाना

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बीकानेर. सर्दी बढ़ने के साथ शहर में चोरों की सरगर्मी बढ़ गई है। ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी चोरों ने धावा बोल दिया है। चोरों ने गंगाशहर थाना क्षेत्र में घर और सदर थाना क्षेत्र में एक मंदिर को निशाना बनाया। वारदात का पता चलने पर संबंधित थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। सदर थाना क्षेत्र के जूनानाढ़ के सामने मसाला चौक िस्थत अंजनी माता के मंदिर में चोरों ने धावा बोला। चोर मंदिर का दानपात्र, चांदी के छत्र एवं भगवान की मूर्ति को पहना रखी नाक की नथ (सोने की) चोरी कर ले गए। घटना का पता अलसुबह चला, जब पुजारी विमल गौतम पूजा करने पहुंचे। मंदिर का दरवाजा खुला था और दानपात्र गायब था। मंदिर में और सामान पर ध्यान दिया, तो पता चला कि मंदिर के छत्र व मूर्तियों को पहना रखे आभूषण भी गायब हैं।

चोरों के हौसले बुलंद
जूनागढ़ के सामने अंजनी माता का मंदिर है। यह मार्ग अतिव्यस्ततम मार्ग है। रातभर इस पर चहल-कदमी रहती है। ऐसे में चोरों ने यहां पर वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर के प्रवेश द्वार को लोहे की रॉड से तोड़कर प्रवेेश किया। चोरों की करतूत यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

इत्मीनान से की चोरी
चोरों की करतूत यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। चोर गुरुवार रात करीब 12 बजकर 25 मिनट पर मंदिर में घुसे। बड़े इत्मीनान से वारदात को अंजाम देकर 12 बज कर 55 मिनट पर वापस भी निकल गए। वारदात का पता चलने पर सदर थाने से उपनिरीक्षक बेगराज टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षेत्र के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। चोरों ने अपना चेहरा कपड़े से छिपा रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!