दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- इन दिनों इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा बीकानेर में की जा रही कार्रवाई की चर्चा राजधानी तक है। कार्रवाई का शनिवार को तीसरा दिन है। बीकानेर के तीन व्यापारियों के यहां इनकम टेक्स रेड लगातार जारी रही। तीसरे दिन भी इनकम टेक्स अधिकारी रिकार्ड्स की छानबीन करते रहे, वहीं बैंक में पहुंचकर लॉकर भी खंगाले है। हालांकि आयकर विभाग ने अब तक स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि कितनी राशि मिली और कितनी राशि सरेंड की गई। तीन व्यापारियों के मुख्य रूप से छानबीन हो रही है जबकि जबकि इन तीनों के रिश्तेदारों, पार्टनर और चार्टड एकाउंटेंट तक को इनकम टेक्स विभाग ने अपने घेरे में ले रखा है। तीन दिन की मशक्कत में तीन व्यापारियों के करीब चालीस ठिकानों पर इनकम टेक्स डिपोर्टमेंट के अधिकारी पहुंचे और छानवीन की अधिकारी रात को भी यहीं रुके। सभी जगह एक-एक कमरे, अलमारी, पलंग सहित उन सभी स्थानों को खोलकर देखी गई, जहां नगदी रखी हो सकती हो। जानकारी के अनुसार, तीनों व्यापारियों और उनसे जुड़े सभी लोगों के बैंक लॉकर भी देखे जा रहे हैं। इनकम टेक्स अधिकारी ही इन्हें लेकर बैंक जा रहे हैं। लॉकर खुलवाए जा रहे हैं। लॉकर खोलने का रिकार्ड भी देखा जा रहा है। इन लॉकर्स में रखे सामान की लिस्ट तैयार की जा रही है। हालांकि किस व्यापारी के यहां कितनी राशि मिली है, कितनी राशि सरेंडर की गई है इसको लेकर अभी किसी प्रकार की पुष्ट खबर नहीं मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि सौ करोड़ रुपए से अधिक राशि सरेंडर हो सकती है।
बीकानेर के व्यापारियों पर तीसरे दिन भी जारी रही इनकम टैक्स की रेड, खंगाले गए लॉकर
RELATED ARTICLES