Homerajsthanबीकानेर जिले में रात को जम रही है बर्फ और दिन में...

बीकानेर जिले में रात को जम रही है बर्फ और दिन में बढ़ रहा है तापमान

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बीकानेर में तापमान में दिन में बढ़ रहा है जबकि रात में इतना कम हो रहा है कि बर्फ जम रही है। रविवार की रात भी बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फ जमी है, जबकि सोमवार सुबह ग्यारह बजे तक ही धूप इतनी तेज रही कि गर्मी का अहसास हुआ। उधर, रात में शीतलहर अभी दो दिन और बीकानेर में जनजीवन प्रभावित कर सकती है।

बीकानेर जिले में न्यूनतम तापमान जहां 2.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, वहीं चूरू में माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार की रात पारा थोड़ा बढ़ा लेकिन सर्दी से कोई ज्यादा राहत नहीं मिल सकी। संभाग के श्रीगंगानगर में 2.6 डिग्री सेल्सियस और हनुमानगढ़ के संगरिया में महज 0.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। ऐसे में हनुमानगढ़ और चूरू दोनों ठंडे रहे। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन तक बीकानेर संभाग में पारा पांच डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंच सकेगा। शीतलहर का दौर संभाग के चारों जिलों में जारी रह सकता है।

स्कूल छुट्टी से राहत

जिला कलेक्टर ने रविवार की रात क्लास एक से आठ तक के स्टूडेंट्स के लिए छुट्‌टी की घोषणा कर दी है। नौंवी से बारहवीं तक की क्लासेज अब नियमित रूप से बढ़ेगी। फिलहाल 18 जनवरी तक के लिए अवकाश किया गया है लेकिन शीतलहर का दौर जारी रहा तो इसमें बढ़ोतरी भी हो सकती है। बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में भी कलेक्टर्स ने भी 18 तक ही छुट्‌टी की है। दरअसल, शिक्षा विभाग ने कलेक्टर को 18 जनवरी तक की ही छूट दी थी।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!