Homerajsthanबीकानेर में आचानक हुई निगम की कार्रवाई से हड़कप,जब्त किए ...

बीकानेर में आचानक हुई निगम की कार्रवाई से हड़कप,जब्त किए पट्टे

दी नगर न्यूज़ बीकानेर :-नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए एक दुकान से पट्टे जब्त किए है। निगम आयुक्त ने यह कार्रवाई की है। आयुक्त ने सूचना के आधार पर रथखाना कॉलोनी क्षेत्र में एक दुकान पर यह कार्रवाई की है। जहां पर पुराने पट्टे मिले है। मिली जानकारी के अनुसार जब्त किए पट्टों पर पूर्व आयुक्त रहे गोपालराम बिरदा ओर महापोर के हस्ताक्ष है। इस सम्बंध में आयुक्त ने कहा कि दुकान संचालक कल चार पट्टे लेकर आया था। जिसके बाद मामला संज्ञान में आया और आज कार्रवाई की गयी है। जहां पर बड़ी संख्या में पट्टे मिले है। पट्टों की जांच के बाद ही कुछ सामने आएगा। इस दोरान निगम आयुक्त के साथ सचिव हंसा मीणा व अन्य जवान भी तैनात रहें।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!