द नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़:- अभी तक अर्जुनराम ने अपने खाते में 113097 और गोविंदराम ने 99050 लिऐ है। अभी तक अर्जुनराम 14047 का आंकड़ा लिऐ लीड में चल रहे है। इसी के साथ राजस्थान के युवाओं के चहेते चहरे बेनीवाल को भाटी की सीट पर युवाओं की नजर तो बता दे की बाड़मेर सीट से उम्मेदाराम बेनिवाल और नागोर सीट से हनुमान बेनिवाल आगे चल रहे है।