Homerajsthanबीकानेर:26 जनवरी से राजस्थान में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम, दोबारा सरकार...

बीकानेर:26 जनवरी से राजस्थान में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम, दोबारा सरकार बनाना हमारे लक्ष्य बोले सचिन पायलट

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- कांगेस के नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट प्रदेश की यात्रा पर निकले हैं. उनकी इस राज्यव्यापी किसान यात्रा की शुरुआत सोमवार को नागौर जिले से हई. उनकी ये यात्रा रात बिकानेर के पहुंची. वहीं आज सचिन पायलट की इस यात्रा का दूसरा दिन है. सचिन पायलट यात्रा आज बिकानेर ने शुरू हुई. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने आज सुबह 8 बजे बिकानेर के सर्किट हाउस में कार्यकार्ताओं से मुलाकात की. 

वो दोपहर 12 बजे पीलीबंगा पहुंचेगी यात्रा
वहीं आज सचिन पायलट की यात्रा का दूसरा पड़ाव हनुमानगढ़ होगा. वो दोपहर 12 बजे जिले पीलीबंगा की पुरानी धानमंड़ी पहुंचेंगे.यहां सचिन पायलट का संबोधन होगा. वो यहां किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.इसके बाद शाम 4 बजे सचिन पायलट की यात्रा का कारंवा हनुमानगढ़ के ही अमरपुरा थेड़ी पहुंचेगा. यहां सचिन पायलट मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन करेंगे.इसके बाद सचिन पायलट शाम को 6 बजे हनुमानगढ़ के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात करेंगे. 

सचिन पायलट ने बीजेपी पर साधा निशाना
इससे पहले सोमवार को नागौर के  परबतसर में किसान सम्मेलन को सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा ‘जो  किसानों के नाम पर वोट लेना जानते है.अपने आपको सबसे बड़ा राम भक्त बताते हैं. हिंदू मुसलमान के नाम पर राजनीति करते है. गैस- सिलेंडर 1200 रुपये का बिक रहा है. मंहगाई आसमान छू रही है, लेकिन किसी बीजेपी नेता ने ये नहीं कहा कि हम मंहगाई को काबू करेंगे.’

सोमवार को अपनी यात्रा के दौरान नागौर जिले के खरनाल में लोकदेवता  वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में दर्शन किए. इतना ही नहीं उन्होंने यहां पूजा-अर्चना भी की. साथ ही उन्होंने वीर तेजाजी महाराज से  प्रदेश और जनता की सुख-समृद्धि  खुशहाली के लिए कामना की.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!