द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- शहर के वार्ड चार में 26 वर्षीय युवती की बुखार के दौरान तबीयत बिगड़ने पर मंगलवार की रात मौत हो गई। काजोल पुत्री राजकुमार ठठेरा पिछले पांच-सात दिनों से बुखार से पीड़ित थी। परिजनों ने बताया कि निजी लैब से जांच करवाई, तो वह डेंगू पॉजिटिव पाई गई थी। उसका उपचार भी चल रहा था। मंगलवार शाम अचानक तबियत बिगड़ी, तो परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां पर उसकी मौत हो गई।
युवती की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आया और बुधवार की शाम डॉ. मनोज चौहान, स्वास्थ्य कर्मी मनफूल जांगिड़ व हरीश भुटियानी की गठित टीम को युवती के घर भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवती की हिस्ट्री की जानकारी ली। पीएमओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि युवती सात दिनों से बुखार से पीड़ित थी, लेकिन उसकी प्लेट रेट 72 हजार थी। ऐसी स्थिति में युवती की मौत डेंगू की वजह से नहीं हो सकती। अब गुरुवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहल्ले में रहने वाले लोगों का घर-घर जाकर सर्वे करेगी। दूसरी तरफ शहर में मच्छरों का प्रकोप बना हुआ है और वार्डों में अभी तक फोगिंग अभियान को गति नहीं मिल पाई है।