द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बुधवार को कस्बे से रात्रि 10 बजे ख्वाजा गरीब नवाज की इबादत के लिए अजमेर शरीफ के लिए तीन बस रवाना की गई। अमीर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को जुम्मे कि नवाज़ के बाद देश के हित में अमन चैन कि दुआ के बाद पुनः अजमेर से रवाना होंगे। खान ने बताया कि बसों को रवाना करते समय नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि मनोज पारख, पार्षद दाऊद काजी, पार्षद कादर राईन व पार्षद संदीप मारु ने सभी यात्रियों को फल वितरित कर मोहब्बत व भाई चारे कि मिशाल पेश कि तथा हरी झंडी दिखा कर बसे रवाना की।
बुधवार रात रवाना हुई अजमेर शरीफ के लिए बसे, अमन चैन की दुआ करेंगे ख्वाजा गरीब नवाज
RELATED ARTICLES