दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- अहमदाबाद में सत्याग्रह कर रहे राजस्थान के बेरोजगारों ने मोर्चा खोल दिया है। बेरोजागर सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उपेन यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर तक गुजरात में युवा बेरोजगारों का सत्याग्रह जारी रहेगा। फिर भी सरकार युवा बेरोजगारों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक चूरू सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ सैकड़ों युवा बेरोजगार घर-घर जाकर हराने के लिए प्रचार करेंगे। उसके बाद भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान के युवा बेरोजगार जाएंगे। फिर 9 फरवरी से पूरे प्रदेश के गांव गांव ढाणी ढाणी में कांग्रेस के खिलाफ युवा जागृति अभियान चलाया जाएगा।
35 दिनों से गुजरात में 20 सूत्री मांगों को लेकर कर रहे हैं सत्याग्रह
बता दें, पिछले 35 दिनों से गुजरात में 20 सूत्री मांगों को लेकर सत्याग्रह कर रहे बेरोजगार 27 नवंबर को राजस्थान लौटेंगे। जहां वह सरदार शहर में घर-घर जाकर कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे। बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि 1 महीने से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी अब तक कांग्रेसी नेताओं ने हमारी बात नहीं सुनी है। ऐसे में अब जनता के बीच पहुंच आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
जानिए उपेन यादव की मांगे
बता दें राजस्थान बेरोजगार महासंघ अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर दांड़ी यात्रा निकाली थी। जिनमें कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में 40फीसदी की बाध्यता में शिथिलता देकर सभी रिक्त पदों को भरने,राजकीय आईटीआई कॉलेजों में 1500 पदों पर कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने, पंचायतीराज JEN भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने, ग्राम पंचायत ई मित्र संचालक संघ से जुड़े ई मित्र ऑपरेटर अभ्यर्थियों की तमाम मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने औरप्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में ओबीसी ईडब्ल्यूएस के नवीनतम सर्टिफिकेट को मान्य किया और किसी भी चयनित अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट की वजह से बाहर नहीं करने की मांग प्रमुख है।