द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- उत्तराखंड सहकारी बैंक में नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां कैशियर, क्लर्क और मैनेजर जैसे तमाम पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं.
वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 233 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी
वैकेंसी डिटेल की बात करें तो कुल 233 पदों में से 163 पद क्लक/कैशियर के हैं, 54 पद जूनियर ब्रांच मैनेजर के हैं. ये भर्तियां उत्तराखंड कोऑपरेटिव इंस्टीट्यूशनल सर्विसेस बोर्ड, देहरादून ने निकाली हैं.
आवेदन केवल ऑनलाइन होगा. इसके लिए आपको उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – cooperative.uk.gov.in.
जरूरी तारीखों की बात करें तो आवेदन शुरू होंगे 1 अप्रैल 2024 से और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 30 अप्रैल 2024. चयन परीक्षा के माध्यम से होगा, जिसकी तारीख अभी जारी नहीं की गई है.
परीक्षा तारीख से लेकर इस बारे में कोई भी दूसरा जरूरी अपडेट पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें. यहां से आपको सभी डिटेल मिल जाएंगे.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. इसका डिटेल आप कुछ समय में वेबसाइट पर देख पाएंगे. अभी केवल शॉर्ट नोटिस रिलीज हुआ है.