Homerajsthanबॉर्डर पर बरामद दस करोड़ की हेरोइन मामले में एक तस्कर गिरफ्तार

बॉर्डर पर बरामद दस करोड़ की हेरोइन मामले में एक तस्कर गिरफ्तार

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- खाजूवाला भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चक 2 केवाईएम के पास 28 दिसम्बर को एक खेत में बरामद दो किलो हेरोइन के पैकेट मामले में खाजूवाला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सीमापार से मादक पदार्थ तस्करी के इस मामले को खोलने के साथ एक तस्कर को दबोच भी लिया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में दस करोड़ रुपए कीमत की इस हेरोइन को 25 अक्टूबर की रात पाकिस्तानी ड्रोन से भारतीय सीमा में करीब दो किलोमीटर अंदर गिराया गया। इसके करीब दो महीने बाद बीएसएफ ने खेत से दोनों पैकेट बरामद किए। पुलिस की पकड़ में आया तस्कर श्रीगंगानगर जिले का निवासी है।

खाजूवाला थानाधिकारी अरविन्द शेखावत ने बताया कि हिंदूमलकोट थाना क्षेत्र के पक्की गांव निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ सुखासिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उसने हेरोइन तस्करी की वारदात कबूल की। आरोपी युवक 8 अक्टूबर को डिलीवरी स्थान तय करने के लिए मोटरसाइकिल पर श्रीगंगानगर से सीमावर्ती क्षेत्र में आया। इसके बाद दोबारा फिर 26 अक्टूबर को मोटरसाइकिल पर आया, लेकिन पाकिस्तानी ड्रोन से पैकेट गिरने की सटीक लोकेशन नहीं मिलने से हेरोइन हाथ नहीं लगी। गत 28 दिसंबर को बीएसएफ की संग्रामपुर सीमा चौकी के कंपनी कमांडर मनोज कुमार ने हेरोइन बरामद होने पर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।

तीन तस्करों में से एक को पहचाना

थानाधिकारी शेखावत ने बताया कि मामला दर्ज होने पर सबसे पहले बॉर्डर एरिया में मुखबिरों को सक्रिय कर यह पता लगाया कि दो-ढाई महीने पहले किसी ने किसी संदिग्ध को इस क्षेत्र में घूमते देखा था। पता चला कि 8 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को बाइक पर श्रीगंगानगर जिले का एक संदिग्ध व्यक्ति इस क्षेत्र में आया था। पुलिस ने उसकी कुंडली खंगाली, तो उसके खिलाफ एनडीपीएस के मामले पहले से दर्ज होना सामने आया। ऐसे में पुलिस ने श्रीगंगानगर के गांव पक्की निवासी सुखविन्द्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने तस्करी की वारदात कबूल कर ली। आरोपी को दस्तयाब करने में श्रीगंगानगर डीएसटी प्रभारी कश्यप सिंह का सहयोग रहा। सुखविंदर के दो और साथी इस वारदात में शामिल हैं। यह दोनों पंजाब के रहने वाले हैं।

आरोपी पर पहले से दर्ज हैं मामले

आरोपी सुखविंदर सिंह श्रीगंगानगर जिले की पंजाब से लगती सीमा से सटे गांव पक्की का रहने वाला है। उसके खिलाफ 28 जनवरी 2020 को आबकारी अधिनियम व 23 जनवरी 2021 को एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज है। उसने पूछताछ में अपने दो साथियों की जानकारी दी है। यह दोनों पंजाब के रहने वाले हैं और हेरोइन तस्करी में पहले से लिप्त हैं।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!