दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-बोलेरो कैंपर के चालक ने गाड़ी को तेज, गफलत और लापरवाही से चलाकर बाइक सवार के टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए बंधड़ा निवासी भेराराम जाट ने नोखा थाने में को मुकदमा दर्ज करवाया है। भेराराम जाट ने बताया कि उसके रिश्ते में भाई हुक्माराम जाट निवासी बंधडा 22 दिसंबर 2022 को मोटर साईकल पर सवार होकर बंधडा से जाखानियां जा रहा था। इस दौरान वह जेठाराम भादु के खेत के पास पहुंचा कि सामने से एक बोलेरो कैंपर के ड्राइवर ने तेजगति और लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी। जिससे हुक्माराम गम्भीर घायल हो गया और गाडी ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। जिसके बाद हुक्माराम को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया। इस दौरान भाई ने बताया कि भाई के इलाज मे लगे होने के कारण मामला दर्ज करवाने मे देरी हो गई। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है।