द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान बालोतरा जिला से 11 किमी दूर जालोर रोड़ पर स्थित श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा के गादीपति श्री 1008 तुलछाराम जी महाराज कल श्रीडूंगरगढ़ आयेगे, सरदारशहर रोड़ पर स्थित राजपुरोहित सभा संस्था मे कल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे तुलछाराम जी महाराज शिरकत करेंगे | इस कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ शहर व सभी आस पास के राजपुरोहित गांव के लोग शामिल होंगे|
ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति संत तुलछारामजी महाराज कल आयेगे श्रीडूंगरगढ़
RELATED ARTICLES