Homerajsthanभरतपुर में पंजाब नेशनल बैंक के बाहर बदमाशों ने रुपयों का बैग...

भरतपुर में पंजाब नेशनल बैंक के बाहर बदमाशों ने रुपयों का बैग समझ कर की छिनैती, उसमें निकला…

द नगर न्यूज श्रीडुगरगढ:- राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में बेखौफ बदमाश आए दिन लूट, चोरी और छीना-छपटी की वारदातों को अंजाम दे रहे है. इस बीच शनिवार (30 दिसंबर) को भरतपुर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर मोटर साइकिल से आए बदमाशों ने कट्टा दिखाकर एक व्यक्ति से उसका बैग लूट लिया. गनीमत यह रही कि बैग में सिर्फ सीसीटीवी सही करने का औजार था. बदमाशों ने जिस व्यक्ति से बैग छीना वह सीसीटीवी कैमरे का मैकेनिक है और वह बैंक में सीसीटीवी कैमरा सही करने के लिए आया था. दरअसल बदमाशों ने देखा एक व्यक्ति बैंक से बैग लेकर निकल रहा है, तो उनको लगा वह बैंक से बैग में पैसे लेकर निकल रहा है. इसलिए बदमाशों ने उसे अपना शिकार बनाया और कट्टे की नोंक पर बैग छीन कर भाग गए. अब इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. क्या है पूरा मामलाजानकारी के अनुसार शनिवार को उद्योग नगर थाना क्षेत्र के रीको ऑफिस के पास पंजाब नेशनल बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कोई समस्या आ गई थी. सीसीटीवी कैमरा सही करवाने के लिए अशोक फौजदार निवासी तिलक नगर को बुलाया गया था. इसके बाद शाम 4 बजे अशोक सीसीटीवी कैमरा ठीक कर बैंक से बाहर आया, तो उसी समय एक मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने देशी कट्टा अशोक फौजदार के ऊपर तान दिया. इसके साथ ही बदमाश अशोक से बैग छीनने की कोशिश करने लगे, अशोक ने पहले तो बैग को पकड़े रखा, लेकिन बदमाश ने जब बार-बार बैग छीनने की कोशिश की तो अशोक ने बैग छोड़ दिया. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटनाइसके बाद तीनों बदमाश बैग लेकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए. सीसीटीवी मैकेनिक से बैग छीनने की पूरी घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बैंक प्रशासन ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दे दिया है. उद्योग नगर थाने के एएसआई ललित तिवारी ने बताया कि बैग छीनने के मामले में अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर जल्दी उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!