Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़भव्य रूप से हुआ बीकाणा एग्रो एंड सीड्स का उद्घाटन, सभी ने...

भव्य रूप से हुआ बीकाणा एग्रो एंड सीड्स का उद्घाटन, सभी ने दी संचालकों को शुभकामनाएं

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र के किसानों के लिए खुशखबरी, जी हाँ, आज बीदासर रोड़ स्थित चौधरी मार्केट में दुकान नंबर 8 में बीकाणा एग्रो एंड सीड्स का भव्य शुभारम्भ हुआ। किसानों के लिए प्रमाणिक बीज, खाद व फर्टीलाईजर का नया प्रतिष्ठान आज खुल गया है। प्रतिष्ठान संचालक जितेंद्र गोदारा ने बताया की विधिवत रूप से अतिथियों द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। गोदारा ने बताया की बीकाणा एग्रो एंड सीड्स में किसानों को सभी प्रकार के बीज, कीटनाशक तथा फर्टीलाईजर होल सेल रेट पर उपलब्ध होंगे। शुभारम्भ पर आये सभी आतिथियों ने संचालको को नए प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं देते हुए विश्वास के साथ सेवाएं देने की बात कही। प्रतिष्ठान के बाबूलाल सिद्ध ने बताया की इंदपालसर हीरावतान के केशराराम जाखड़, गोविंदनाथ कल्याणसर नया, भूरनाथ सिद्ध, हरिराम, आईदान गोदारा, मूलाराम गोदारा व गुसाईंसर बड़ा के भानीदास स्वामी ने प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया। प्रो. बाबूलाल सिद्ध ने आगंतुक सभी आतिथियों को प्रसाद वितरीत कर सभी का आभार प्रकट किया।

.
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!