Homeरतनगढ़भामाशाह के आर्थिक सहयोग से सुकन्या समृद्धि योजना खाता शिविर हुआ आयोजन

भामाशाह के आर्थिक सहयोग से सुकन्या समृद्धि योजना खाता शिविर हुआ आयोजन

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- आज रैगर समाज भवन, रतनगढ़ पर श्री ठाकुर देवास की गाडगिल सेवानिवृत्ति निर्देशक भारतीय मानक ब्यूरो के आर्थिक सौजन्य से सुकन्या कैंप का आयोजन किया गया इसमें भामाशाह द्वारा शिविर में खुले सभी सुकन्या खातों में अपनी संचित निधि से प्रत्येक सुकन्या खाता में 1100 रुपये की धन राशि का प्रारंभिक अंशदान जमा करवाया गया। अमित कुमार जैन अधीक्षक, डाकघर चुरू मंडल के निर्देशानुसार ओमप्रकाश मीणा ( प्रधान डाकपाल रतनगढ़ HO), की देखरेख में सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 10 वर्ष तक की बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए एवं 5 वर्ष से कम उम्र के बालक व बालिकाओं के आधार कार्ड भी बनाए गए। शिविर की शुरुआत में केशव कुमार सांखला निरीक्षक डाकघर रतनगढ़ उप मंडल द्वारा वर्तमान सितंबर माह में डाकघरो में चल रहे विशेष सुकन्या समृद्धि अभियान के बारे में जानकारी दी गई उनके द्वारा बताया गया की भारत सरकार द्वारा डाकघरो के माध्यम से संचालित सुकन्या समृद्धि योजनाओं की विशेषताओं के बारे में उपस्थित महिलाओं व आमजन को अवगत कराया की किस प्रकार से सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के भविष्य हेतु एक बहुत अच्छे निवेश के रूप में कार्य करती है एवं एवं बालिका के 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर जमा धनराशि का उपयोग बालिका की उच्चतर शिक्षा एवं शादी जैसे खर्चों में उपयोग कर आर्थिक नियोजन किया जा सकता है। शिविर के सफल संचालन में प्रधान डाकघर रतनगढ़ से उपस्थित स्टाफ विकास पारीक, सांवरमल, रिपुदमन का विशेष योगदान रहा। शिविर के अंत में प्रधान डाकपाल ओमप्रकाश मीणा द्वारा शिविर के सफल संचालन, भवन उपलब्धता एवं बैठक व्यवस्था हेतु ओमप्रकाश, छिन्तरमल, राजकुमार, शिवकुमार एवं रैगर समाज के पदाधिकारीयों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!