Homeरतनगढ़भामाशाह के सहयोग से किया छात्रवृत्ति का वितरण, पढ़े क्षेत्र से खबर

भामाशाह के सहयोग से किया छात्रवृत्ति का वितरण, पढ़े क्षेत्र से खबर

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- भारत विकास परिषद्, रतनगढ द्वारा आज श्री संचियालाल बैद आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ़ में भामाशाह भगवती देवी शर्मा एवं उनके पुत्र अशोक कुमार शर्मा द्वारा स्व. काशी प्रसाद शर्मा एवं स्व. हनुमान प्रसाद शर्मा की स्मृति मे इस विद्यालय के पांच छात्रों को पूरे वर्ष की फीस छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान करने हेतु एक संक्षिप्त कार्यक्रम रखा गया। परिषद् सदस्यों द्वारा मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किया। संस्था प्रधान शरद कुमार शर्मा द्वारा परिषद् सदस्यों का शाब्दिक स्वागत् किया गया। तत्पश्चात प्रांतीय उपाध्यक्ष वासुदेव चाकलान द्वारा बताया गया कि अशोक कुमार शर्मा ने अपने जीवन में सीमित साधन, संघर्ष व कड़ी मेहनत करके छात्रवृत्ति के सहयोग से अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण कर सी.ए. बनकर अपनी माताजी का सपना पूरा कर अपना लक्ष्य प्राप्त किया है एवं वे चाहते है कि आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान छात्र अपना लक्ष्य धनाभाव के कारण बीच में न छोड़ें इसलिए उन्होंने इस वर्ष 15 बच्चों की फीस जमा करवाने का निर्णय लिया है जो आने वाले वर्षों में और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। विशिष्ट अतिथि राजकुमार चौधरी द्वारा काशी प्रसाद व उनके परिवार के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई। उसके बाद अतिथियों द्वारा 5 छात्रों को पूरे वर्ष का शिक्षण शुल्क 82500 रूपये की रसीदें वितरित की‌। इस अवसर पर सचिव परमेश्वर आत्रेय, वित्त सचिव शैलेश शर्मा, संरक्षक विनोद कुमार वर्मा, राजेन्द्र सिंह बिदावत, शिक्षक नंदकिशोर तामड़ायत, अमित हरितवाल सहित विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। मंच संचालन शैलेश शर्मा ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

.
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!