द नगर न्यूज रतनगढ़ :- राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान से अनेको बार सम्मानित हो चुके भामाशाह जोधराज बैद का रतनगढ़ प्रवास पर गांव नोसरिया के ग्रामवासियो ने उनके निवास पहुंच कर बधाई देते हुए सम्मान अभिनंदन किया। ग्रामवासियो ने भामाशाह बुधमल बैद व जोधराज बैद का माला व भगवान श्री राम की फोटो चित्र देकर सम्मान किया। ग्रामवासियो ने गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में बैद परिवार द्वारा पंद्रह लाख पच्चीस हजार की रूपये की लागत से बनाये जा रहे दो कक्षा-कक्ष के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही शौचालय निर्माण के लिए भामाशाह बैद के समक्ष बात रखी जिस पर बैद ने दो लाख चालीस हजार रूपये की लागत से चार शौचालय निर्माण कार्य को शुरू करने की बात कही। उपस्थित ग्रामवासियो ने भामाशाह बैद का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षाविद कुलदीप व्यास, प्रभुदयाल राजपुरोहित, मनोज जोशी, कुणाल व्यास, प्रताप बोथरा, नारायण नाई, भंवरलाल सारस्वत, पूर्णसिंह राजपुरोहित, पंकज पीपलवा, प्रभुराम नाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे।