द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- आज क्षेत्र के गांव देवीपुरा के भामाशाह ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीपुरा में साउण्ड सिस्टम दिया। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि अध्यापक राकेश कुमार की प्रेरणा से गांव देवीपुरा के भामाशाह श्रवण कुमार शर्मा ने विद्यालय में साउण्ड सिस्टम भेंट किया। पंडित दिलीप शर्मा द्वारा नवीन साउण्ड सिस्टम की पूजा की गई। विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह श्रवण कुमार शर्मा का सम्मान किया गया। भामाशाह श्रवण शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को मिठाई वितरण की गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में अध्यापक राकेश कुमार, सविता मीणा, रेखा शर्मा, कविता, कन्हैया लाल माली सहित ग्रामवासी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।