दी नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़:-भारतीय रुपया आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकन डॉलर के मुकाबले 38 पैसे गिरकर 81.24 के आलटाइम लो पर आ गया,आयातकों की डॉलर की माग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की और बड़ाई गयी ब्याज दरो के कारण रुपया टूट गया है,करेसी बाजार के जानकारों से लेकर इपोर्टस और कारोबारियों के लिए चिता का माहोल बन गया है,भारत अपनी जरूरत का 80 प्रतिशत कच्चा तेल आयात करता है और डॉलर के महंगा होने से कच्चा तेल खरीदने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा, क्योकि कच्चे तेल का पेमेंट डॉलर में होता है इससे घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमते बढ जाएगी पेट्रोल डीजल महंगा हुआ तो सब्जियों से लेकर रोजमर्रा के सामानों के हर ट्रांसपोर्ट की लागत पर गहरा असर आएगा और इसका असर हर तरह के सामान की कीमत पर पड़ेगा
रुपये में गिरावट आने के कारण इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भी असर पड़ेगा जिसमें टीवी,फ्रिज और अन्य सामान है और इस समय जो विदेश की यात्रा करने वाले है तो उनके जेब पर भी असर पड़ेगा क्योंकि विदेश की यात्रा भी महंगी होगी