Homerajsthanभारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का कार्यकर्ता सम्मेलन श्रीडूंगरगढ़ में इंडिया गठबंधन...

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का कार्यकर्ता सम्मेलन श्रीडूंगरगढ़ में इंडिया गठबंधन के समर्थन में

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- दिनांक 25 मार्च 2024 को प्रेस बयान जारी करते हुए लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव समन्वय हेतु गठित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट की कोर कमेटी मीडिया प्रभारी डॉ. सीमा जैन ने बताया कि कल दिनांक 26 मार्च को सीपीआईएम का कार्यकर्ता सम्मेलन श्रीडूंगरगढ़ के स्थानीय श्रीराम भवन में आयोजित होगा। जिसकी जानकारी देते हुए कोर कमेटी अध्यक्ष कॉमरेड गिरधारी लाल महिया (पूर्व विधायक श्रीडूंगरगढ़) ने बताया कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल को विजयी बनाने के लिए कल के कार्यकर्ता सम्मेलन में श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोग चुनावी रणनीति बनाने के लिए इकट्ठा होंगे। इसी क्रम में कोर कमेटी सचिव कॉ. सुंदरलाल बेनीवाल (जिला सचिव माकपा) ने बताया कि केंद्र की तानाशाह बीजेपी सरकार को परास्त करने में बीकानेर लोकसभा से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के लिए तन,मन और धन से काम करेगी। श्रीडूंगरगढ़ प्रभारी मुखराम गोदारा ने बताया कि कल के कार्यकर्ता सम्मेलन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी राज्य कमेटी सदस्य लालचंद भादू, डॉक्टर सीमा जैन (राज्य महासचिव अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति) उपस्थित रहेंगे। पूरे देश में पिछले 10 वर्षों से लोकतंत्र पर हमले भयंंकर बढे हैं। इसलिए इनका मजबूती से सामना करने के लिए इंडिया गठबंधन को विजय बनाना ही एकमात्र विकल्प हे। सीपीआईएम तहसील सचिव/ कार्यालय प्रभारी मोहन भादू ने बताया कि सभी गांव के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे और बुथवार जिम्मेदारियां कार्यकर्ताओं की लगाई जाएगी। ताकि भारी मतों से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को विजय बनाया जा सके। कार्यकर्ता सम्मेलन में इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल उपस्थित रहेंगे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!