Homeनगर की खबरमतगणना हुई पूर्ण, ये बने अध्यक्ष व सचिव

मतगणना हुई पूर्ण, ये बने अध्यक्ष व सचिव

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बार संघ श्रीडूंगरगढ की मतगणना पूर्ण हो चुकी है। अध्यक्ष पद हेतु सत्यनारायण प्रजापत 40 मत प्राप्त कर 4 मतों से विजयी रहे। अवगत रहे की राजूराम जाखड़ ने सत्यनारायण प्रजापत को समर्थन कर उनकी जीत सुनिश्चित कर दी। इसी के साथ सचिव पद हेतु कुल मतों मे से ओमप्रकाश मोहरा को 57 मत मिले व धर्मेंद्रसिंह शेखावत को कुल 40 मत मिले। जिनमे से एक भी मत ख़ारिज नहीं हुआ। कुल 17 मतों से ओमप्रकाश मोहरा की जीत हुई।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!