द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- किसानों एवं मजदूरों के मसीहा कहे जानेवाले, निर्बल ले संबल व्यापारियों व उद्यमियों के आजन्म हितचिंतक रहने वाले पूर्व प्रधान, नोखा एवं उप जिला प्रमुख जेठाराम डूडी की 30 वीं पुण्यतिथि पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिराम बाना के नेतृत्व मे श्री तेजाजी मंदिर मे श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, लक्ष्मण खिलेरी, प्रभुराम बाना, एडवोकेट धर्माराम कुकणा ने जेठाराम डूडी को पुष्पांजलि अर्पित कर सम्बोधन देते हुए शिक्षा को समाज मे अहम तत्व बताते हुए युवाओं को आगे बढ़ने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन सुशील सेरड़िया ने किया। इस दौरान पदमाराम बाना, तुलसीराम गोदारा, राजेश भादू, सुरजाराम आँवला, श्रवण भाम्भू, शीशपाल, रामचंद्र गिल्ला, जब्बार धोबी, बजरंग वाल्मीकि, मौसिन खान, मोडाराम बुढ़िया, राहुल वाल्मीकि, कयूम खान, दिलीप धोबी, कपिल शर्मा, गोल्डन तंवर व आदिल सहित अन्य युवाशक्ति ने पुष्पांजलि अर्पित की।
मनाई स्व. जेठाराम डूडी की 30 वीं पुण्यतिथि, पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद
RELATED ARTICLES