दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय बीकानेर जॉन क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्याम महर्षि ने कहा कि खेल स्वास्थ्य व स्वस्थ मस्तिक के लिए जरूरी है। भारत में प्राचीन समय से ही खेलों को अत्यधिक महत्व दिया गया है। महाभारत काल मे भी खेल को उच्च स्तर पर रखा गया था। महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के उपसचिव रामचंद्र राठी ने कहा कि हर वर्ग के लोगों को खेल खेलना चाहिए। विद्यार्थी खेल को खेल भावना से खेलें। समिति सदस्य बजरंग शर्मा ने कहा कि पढ़ाई ले साथ खेल का भी महत्व है। सत्यनारायण योगी ने कहा कि मनुष्य के बौद्धिक व शारीरिक विकास में खेल का विशेष महत्व है। विजय महर्षि में अभी आगुंतकों को बधाई दी। कार्यवाहक प्राचार्य विनोद सुथार ने स्वागत उद्धबोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग के व्याख्याता राजेश मीणा ने किया। इस दौरान प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सुनील आचार्य, डॉ.राजेश सेवग, डॉ.श्याम सुंदर वर्मा, महावीर प्रसाद स्वामी, डीपी मुकेश जांगिड़, सुशील सुथार, मुकेश सैनी मौजूद रहें।
उद्घाटन मैच में लूणकरणसर व नोखा ने मारी बाजी..
महाविद्यालय के डीपी मुकेश जांगिड़ व खेल प्रभारी सुनील आचार्य ने बताया कि मंगलवार को उद्घाटन मैच राजकीय महाविद्यालय लूनकरनसर व राजकीय महाविद्यालय बज्जू के बीच खेला गया। जिसमें लूनकरनसर की टीम विजेता रहीं। द्वितीय मैच राजकीय मांगीलाल बागड़ी महाविद्यालय नोखा व बेसिक पीजी कॉलेज, बीकानेर के बीच हुआ। जिसमें नोखा की टीम विजयी रही। बुधवार को भारती निकेतन महाविद्यालय व श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के बीच मैच खेला जाएगा।