Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, गणमान्यों सहित...

महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, गणमान्यों सहित छात्रों ने अर्पित की पुष्पांजलि

कैप्टन चन्द्र चौधरी इस देश के वीर एवं निर्भीक सैनिक थे – एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- अमर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के 22 में बलिदान दिवस के अवसर पर महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्री डूंगरगढ़ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया। दो मिनट का मौन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने युवा शक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा की कैप्टन चंद्र चौधरी इस देश के वीर एवं निर्भीक सैनिक थे, जो दुश्मन की गोलियां लगने के बावजूद लड़ते रहे एवं दुश्मनों को मार गिराया। कैप्टन चौधरी में अपने लक्ष्य एवं मातृभूमि के प्रति पूर्ण समर्पण की भावना थी । इस अवसर पर पूर्व सरपंच लक्षणराम खिलेरी, छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू, भूराराम प्रजापत, सुशील सेरडिया, श्याम सारण, हरिराम पुनियाँ सहित छात्रावास के छात्रों ने अमर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!