Homerajsthanमहर्षि दयानन्द सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक में शिक्षा व्यवस्था एवं...

महर्षि दयानन्द सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक में शिक्षा व्यवस्था एवं विकास कार्यो पर मंथन बाना के नेण परिवार ने कमरा निर्माण हेतु भेंट की राशी

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- 7 अप्रेल 2024, महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक श्री श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में बालिका छात्रावास में आहूत की गई । बैठक में शिक्षा व्यवस्था एवं छात्रावास में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की गई । बैठक में सुशील सेरडिया ने वित्तिय वर्ष 2023 – 24 के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसकी समीक्षा की गई । सभी सदस्यों ने आय – व्यय का सर्व सम्मति से अनुमोदन किया । बैठक में बालिका छात्रावास में एक कमरा मय बरामदा निर्माण हेतु श्री गुलाबचंद नेण एवं उनके पुत्रगण सीताराम नेण, पूनमचंद नेण, ओमप्रकाश नेण निवासी बाना ने राशि भेंट की । मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष श्याम सुन्दर आर्य एवं उपस्थित सदस्यों ने दानदाता परिवार का आभार प्रकट किया । बैठक में प्रभुराम बाना, कोडाराम भादू, चाँदराम चाहर, श्रवण कुमार बाना, हरिराम सारण, भंवरलाल जाखड़, चरणसिंह सारण, लिछुराम जाखड़, श्याम सारण उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू ने सभी का आभार प्रकट किया ।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!