दी नगर न्यूज़ :- श्री डूंगरगढ़। महात्मा गाँधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर फैंसी ड्रेस कम्पीटीशन का आयोजन किया। प्रिंसिपल श्रीमती विमला गुर्जर ने बताया की सभी विधार्थीयों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में विजेता विधार्थियों को सम्मानित किया। कक्षा 1 में प्रथम स्थान गार्वी धामा ,दूसरा स्थान निष्ठा महावर, तीसरा स्थान योगिता। और कक्षा 2 में प्रथम स्थान दिव्यांश, दूसरा स्थान रामकिशन, तीसरा स्थान भूमि सुथार इसीप्रकार कक्षा 3 में प्रथम स्थान आयुष्मान ,दूसरा स्थान जान्हवी ,तीसरा स्थान यश गट्टाणी ने लिया।
महात्मा गाँधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर फैंसी ड्रेस कम्पीटीशन का आयोजन
RELATED ARTICLES