Free Porn
xbporn
https://www.bangspankxxx.com
voguerre
southampton escorts
Homeनगर की खबरमहात्मा गाँधी विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम से हिंदी माध्यम करने पर ग्रामीणों...

महात्मा गाँधी विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम से हिंदी माध्यम करने पर ग्रामीणों ने लिया आंदोलन का निर्णय, पढ़े क्षेत्र से खबर

द नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़:- कांग्रेस सरकार द्वारा खोले गए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को नई आई भाजपा सरकार द्वारा हिंदी माध्यम में बदलने का विरोध होना शुरू हो गया है। कस्बे के गांव कल्याणसर नया में बनाई गई अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की एसएमसी की बैठक मंगलवार को हुई। जिसमे सर्वसम्मति से सभी ने इसका विरोध करते हुए विद्यालय जारी रखने का प्रस्ताव पारित किया। ग्रामीणों ने पहले से 12वीं तक हिंदी माध्यम सरकारी विद्यालय होने की जानकारी देते हुए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की आवश्यकता बताई। इस दौरान सरपंच जेठी देवी, एसएमसी सचिव ममता मीणा, भंवरलाल, राजूराम, विजयपाल गोदारा, जयसिंह गोदारा, हंसराज नाई, श्री राम गोदारा, ओमप्रकाश, मनफूल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!