द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- महापुरुष समारोह समिति ने इस वर्ष का प्रतिष्ठित ग्लोबल पुरस्कार महात्मा गाँधी स्मृति सम्मान 2024, 6 अक्टूबर को गांधीवादी विचारधारा से जुड़े भंवरलाल भोजक को देने का निर्णय किया है। पुरस्कार चयन कमेटी के सदस्य डॉ मदन सैनी ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की। प्रेस कांफ्रेंस में संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया कि गांधी के विचारों को सार्थक करने वाले ईमानदार व्यक्तित्व के धनी भंवरलाल भोजक आज भी निर्धन वर्ग की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में निष्ठा पूर्वक गांधीवादी विचारधारा के मिलनसार एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी है। संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि 6 अक्टूबर, रविवार को 11 बजे नागरिक विकास परिषद श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि सेसोमू स्कूल के संस्थापक जगदीश प्रसाद मूंधड़ा, विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य एवं मुख्यवक्ता सेवानिवृत्त कोषाधिकारी बजरंगलाल सेवग होंगें। इस अवसर पर संस्था सदस्य तुलसीराम चोरड़िया, सत्यदीप, विजय महर्षि, ललित बाहेती, सुरेश भादानी उपस्थित रहे।
महात्मा गांधी स्मृति सम्मान 2024 से सम्मानित होंगे भंवरलाल भोजक, कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की घोषणा
RELATED ARTICLES