द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- क्षेत्र के उपजिला चिकित्सालय में स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की मांग को लेकर महापुरुष समारोह समिति द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह के नाम उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा तथा स्थानीय विधायक ताराचंद सारस्वत को भी इस सम्बन्ध में ज्ञापन देकर समस्या के शीघ्र समाधान करवाने की मांग की। इस दौरान संस्थाध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया की उपजिला चिकित्सालय में काफी समय से स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त पड़ा है, जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चिकित्सक के आभाव में महिलाओं को गर्भावस्था, प्रसव व अन्य स्त्री रोग सम्बन्धी समस्याओं का इलाज़ करवाने के लिए मजबूरन दूर-दराज के अस्पतालों में जाना पड़ता है, जिससे समय व धान की बर्बादी हो रही है। समिति मंत्री सुशील सेरड़िया ने बताया की इस मुद्दे के चलते कई बार प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया लेकिन कोई सकारात्मक कार्यवाही नही हुई। उन्होंने कहा की इस महत्वपूर्ण पद की आवश्यकता को समझते हुए जल्द से जल्द चिकित्सक की नियुक्ति की जानी चाहिए। इस दौरान समिति सदस्य तुलसीराम चौरड़िया, निर्मल पुगलिया, एडवोकेट जगदीश भाम्भू, सुरेश भादानी व अशोक पारीक मौजूद रहे।
महापुरुष समारोह समिति ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, उप जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ की मांग
RELATED ARTICLES